नापासर टाइम्स। बुधवार को रवीन्द्र रंगमंच बीकानेर पर आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस टू( एनएसएस) के राज्य स्तरीय प्रधानाचार्य, कार्यक्रम प्रभारी (व्याख्याता) व स्वयंसेवक,सेविका सम्मान समारोह आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में नापासर की राजकीय गीता देवी बागड़ी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी व्याख्याता इंदिरा शर्मा,एवं दो स्वयसेविका आईना भार्गव, तोली ज्यानी को राष्ट्रीय सेवा योजना में राष्ट्रीय हित कार्य करने पर मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा की एन. एस. एस. स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओ का ऐतिहासिक इमारतों के जीर्णोद्धार, पौधारोपण, सफाई, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न विषयों में अहम योगदान रहा है। एन. एस. एस. स्वयंसेवक के रूप में मिले प्रशिक्षण से विद्यार्थियों को समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है। बीकानेर जिले में नापासर की गीता देवी बागड़ी बालिका सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की एनएसएस प्रभारी इंदिरा शर्मा को मंच पर शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल,शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल,अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया ने प्रशस्ति पत्र एवं मुमेंटो देकर सम्मानित किया । इंदिरा शर्मा को सम्मानित करने कस्बे के बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा,सरपंच सरला देवी तावनिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया, गीता देवी बागड़ी विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओ सहित कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित सामाजिक संस्थाओं ने भी खुशी जाहिर करते इंदिरा शर्मा को बधाई दी ।