अब नापासर में सोनोग्राफी की सुविधा शुरू,वात्सल्य सोनोग्राफी सेण्टर का सरपंच ने किया शुभारम्भ

    नापासर टाइम्स। शनिवार को रामसर चौराहे पर सरकारी चिकित्सालय के पास वात्सल्य हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेण्टर का सरपंच श्रीमती सरला तावणिया ने फीता काटकर शुभारंभ किया । सेण्टर के शुभारंभ पर समस्त वरिष्ठ चिकित्सक एवं सम्बंधित गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी अतिथियों का डॉ. कृष्ण पूनिया द्वारा स्वागत किया गया। डॉ. कृष्ण पूनियां ने बताया कि वात्सल्य वीमेन एम्पावरमेंट ट्रस्ट के माध्यम से अब नापासर में पूर्णतया आधुनिक सुविधाओं से युक्त है किफायती दर पर गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी एवं उपचार व परामर्श के साथ साथ सेण्टर पर 3डी व 4डी एवं रंगीन सोनोग्राफी की सुविधा भी मिलेगी जिससे क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को उपचार के लिए नापासर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा । इस मोके पर 7 से 9 माह की गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म एवं निशुल्क परामर्श कर सभी गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य की शुभकामनाये दी गई।