अब गाँवो में भी पहुंचा खतरनाक नशा,नापासर पुलिस की एक और कामयाबी,11.25 ग्राम एमडी के साथ युवक गिरफ्तार

नापासर टाइम्स। नापासर थाना पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है,पंजाब,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़ क्षेत्र में फैला एमडी का खतरनाक नशा बीकानेर के गांवो में भी पहुंच चुका है, नापासर थाना पुलिस ने रविवार रात को थाना क्षेत्र के शेरेरा गांव में कार्यवाही करते हुए 11. 25 ग्राम एमडी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि थाना थाना क्षेत्र के शेरेरा गांव में खेत में बनी हुई ढाणी में मुखबिर की सूचना पर रामपाल जाट उम्र 27 वर्ष निवासी शेरेरा को 11.25 ग्राम अवैध एमडी के साथ गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और अनुसंधान जारी है।