अब गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं का भी आधार प्रमाणीकरण हुआ जरूरी,31 दिसम्बर लास्ट डेट

    नापासर टाइम्स। बैंक और इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया की तरह ही अब गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं का भी आधार प्रमाणीकरण जरूरी होगा। इसके लिए प्रक्रिया 1 दिसम्बर से ही शुरू हो गई है, जो पूरे महीने चलेगी। आधार प्रमाणीकरण नहीं कराने पर आगामी समय में गैस कनेक्शन को अवैध घोषित किया जा सकता है। गैस उपभोक्ताओं को संबंधित एजेंसी पर जाकर आधार प्रमाणीकरण कराना होगा। इसके लिए एजेंसियों की ओर

    उपभोक्ताओं को मैसेज भेजे जाएंगे, वहीं गैस हॉकर भी सिलेंडर डिलीवर करते समय आधार प्रमाणीकरण के लिए कहेगा। प्रमाणीकरण में फेस स्केनिंग और फिंगर प्रिंट स्केनिंग की जाएगी।

    अभी तब यह व्यवस्था

    वर्ष 2022 के बाद दिए गए तमाम गैस कनेक्शन का आधार प्रमाणीकरण किया जाता है, जबकि इससे पहले लाखों की तादाद में हुए गैस उपभोक्ताओं का आधार प्रमाणीकरण नहीं है। शहर से लेकर गांवों तक कनेक्शन की

    प्रक्रिया में रहेगी यह चुनौती

    • गांवों में बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ता है, जो एक-एक साल तक गैस सिलेंडर बुक नहीं कराते • बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ता है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है और कनेक्शन परिजन के नाम ट्रांसफर नहीं करवाया।

    ■ कई ऐसे उपभोक्ता भी हैं, जिनके नाम कनेक्शन यहां हैं, लेकिन वे पलायन कर बाहर रहने लगे।