नापासर टाइम्स। कस्बे के मेन बाजार में शुक्रवार शाम को ग्राम पंचायत कार्यालय की ओर से 168 जनो को अतिक्रमण हटाने के सबन्ध में ग्राम विकास अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त नोटिस दिया गया है,जिनमे समस्त खोखाधारको सहित पक्की दुकानों के आगे टिन शेड,चौकियों व अवैध निर्माण वाले भी शामिल है,ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि बाजार क्षेत्र में सभी प्रकार के अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर तुरन्त प्रभाव से अपने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया है,नोटिस में लिखा गया है कि सम्भागीय आयुक्त महोदय के आदेशों की अनुपालना में ग्राम पंचायत नापासर क्षेत्र मे विभिन्न स्थानों पर चौकी छपरा व अन्य अतिक्रमण कर रखा है जो अनुचित है,आप द्वारा गाँव की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। अतः आप अपना चौकी, छपरा व अन्य अतिक्रमण तुरंत प्रभाव से हटा लेवे,अन्यथा आपके विरुद्ध उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी जिसमे आए समस्त खर्चा हर्जाना आप द्वारा देय होगा व समस्त जिम्मेदारी आप खुद की होगी ,गौरतलब है कि सम्भागीय आयुक्त के निर्देशों पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेशचन्द्र मिश्रा के आदेश पर ये नोटिस दिए गए है,गांव को स्वच्छ व आदर्श बनाने की दिशा में बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर नापासर बाजार में 168 जनों को अतिक्रमणकारी मानते हुए दिए नोटिस,तत्काल प्रभाव...