नापासर टाइम्स। विधानसभा चुनाव को लेकर दाखिल हुए नामांकन पत्रों को वापस लेने का समय आज दोपहर 3 बजे तक है। उसके बाद स्पष्ट हो जायेगा कि बीकानेर जिले की 7 सीटों में किस सीट पर कितने उम्मीदवार खड़े हैं। उसके बाद ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे।
नामांकन के दौरान जिले की 7 सीटों पर 102 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जांच के दौरान 5 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गये। अब 97 प्रत्याशियों में से कितने चुनाव लड़ेंगे, ये आज 3 बजे बाद साफ हो जायेगा।