नापासर टाइम्स। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा में नोखा की पूजा पींचा ने बाजी मारी। नोखा के पवन पींचा की पुत्री पूजा पींचा के परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित किया गया है। पूजा के डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होने से पूरा नोखा गौरान्वित महसूस कर रहा है।
पूजा की रिश्तेदार निशा झंवर ने बताया कि पूजा ने कक्षा 10 तक जय तुलसी विहार नोखा में ही पढ़ाई की है। इसके पश्चात् वो हॉयर सैकेण्डरी करने के लिए कोटा सिफ्ट हो गई। पूजा ने बीटेक रायपुर छत्तीसगढ़ से की। पीएससी में पूजा छठे स्थान पर रही।
पूजा ने इसका श्रेय अपने पिता, अपनी माता विजयश्री व अपने दादा स्व. सोहनलाल पींचा को दिया। डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होने पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों, गुरूजनों में खुशी की लहर है सभी ने शुभकामनाएं दी हैं।