रेलवे ओवरब्रिज के लिये नोखा शहर बंद, जुलूस निकालकर सरकार को दी चेतावनी

बीकानेर जिले के नोखा शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहे और सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकालकर सरकार को चेतावनी दी कि नवलीगेट पर “T”-आकार का रेलवे ओवर ब्रिज नहीं बनाया तो बड़ा आंदोलन होगा। दरअसल यहां बन रहे “L” आकार के ब्रिज से होने वाली परेशानियों को देखते हुए लोग आक्रोशित हैं।
केड़ली की अगुवाई में जुलूस :
नोखा के युवा नेता मगनाराम केड़ली के नेतृत्व में सैकड़ों लोग रविवार को जुलूस के रूप में बाजारों में उतरे और दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया।
इस दौरान घंटाघर, सदर बाजार, कटला चौक, जैन चौक, लखारा चौक सहित सभी प्रमुख बाजार पूरी तरह बंद रहे। फुटपाथ पर मनिहारी, लोहे के औजार, चाय, पान, रेस्टोरेंट और कचौरी-पकौड़ी की दुकानें भी बंद रहीं।
मामला यह है :
आंदोलन की अगुवाई कर रहे मगनाराम के मुताबिक, सुजानगढ़ रोड पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए “एल” आकार का पुल बनाया जा रहा है। इस एल आकार पुल से यातायात व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है। इस पुल के निर्माण में नोखा की आमजन की भावना और स्थानीय सहमति को अनदेखा किया गया है।
एल” आकार के पुल से नोखा कस्बे के निवासियों को भारी परेशानी होगी और हाईवे पर वाहनों का आवागमन अनियंत्रित हो जाएगा। उन्होंने मांग की कि नवलीगेट रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज को भारी वाहनों के आवागमन और जनभावना को ध्यान में रखते हुए “L” की बजाय “T” आकार में पुल बनाया जाए।