नोहर की पहली बेटी बनी सब इंस्पेक्टर, कोमल सिपानी से प्रेरित होकर पुलिस सेवा में आगे आएंगी नोहर की बेटियां

नापासर टाइम्स। कहते हैं लड़की अगर ठान ले उसके लिए कोई भी कार्य नामुमकिन नहीं होता। बल्कि वह लड़कों से दो कदम आगे ही रहती है। बस देर है, उसके मजबूत इरादों के साथ कदम बढ़ाने की। हनुमानगढ़ के नोहर की बेटी ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। नोहर निवासी कोमल सिपानी पुत्री राकेश कुमार ने राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में सफलता हासिल कर नोहर की बेटियों के लिए प्रेरणादायक कार्य किया है।

सूत्रों के मुताबिक कोमल नोहर की पहली बेटी है जो सब इंस्पेक्टर बनीं है। इसके अलावा इसी परीक्षा में नोहर के एक गांव की बेटी रमण गोदारा भी सब इंस्पेक्टर बनीं है।

कोमल बीकानेर की दोहिती है। वह बीकानेर सिटी निवासी माणकचन्द बांठिया की दोहिती है। विदित रहे कि कोमल की स्कूलिंग कोई ख़ास नहीं रही। उन्होंने दसवीं कक्षा 61 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की। लेकिन सकारात्मक सोच ने आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। दसवीं के बाद साइंस को चुना। 12 वीं में 83 प्रतिशत अंक हासिल किए। बीएससी की, लेकिन फिर पुलिस सेवा को लक्ष्य बना लिया। पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू की। आयु योग्यता पूर्ण होते ही 2021 की भर्ती आई, तो पहले ही प्रयास में सफलता मिली।

कोमल का कहना है कि वह परिवार में पहली सदस्य हैं जो पुलिस सेवा में आई है। वहीं नोहर में भी लड़कियों के लिए पुलिस सेवा में जाने का माहौल नहीं है। प्रेरणा मिली तो सूरतगढ़ के भाटिया आश्रम में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। प्रवीण भाटिया सर का साथ मिला। साथ में मास्टर की डिग्री भी की।

कोमल अपनी सफलता का श्रेय स्वर्गीय दादा जुगल किशोर सिपाणी, नाना माणक चंद बांठिया सहित माता पिता व गुरूजनों को देती हैं। उनका कहना है कि अटल लक्ष्य और निरन्तर प्रयास से सफलता आपकी झोली में आती है। कोमल अपना जीवन पुलिस सेवा को समर्पित कर चुकी है। आगे आरपीएससी की परीक्षा देकर आरपीएस अधिकारी बनना चाहती है।