नापासर टाइम्स। साल 2023 के आगमन पर नववर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है व लोग अपने लोगों को जमकर बधाईयां दे रहे हैं. इस बीच देश के प्रधानमंत्री समेत कई बड़ी हस्तियों ने नए साल पर सभी को शुभकामनाएं दी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी नए साल की बधाई दी और लोगों के जीवन में उनके लक्ष्य प्राप्ति, समृद्धि की कामना की.
*क्या बोले प्रधानमंत्री*
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा- आपका 2023 शानदार हो! यह आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा हो. सभी को अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले.
*राष्ट्रपति ने लिखी ये बात*
अपने ट्वीट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा- आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं! विदेशों में रहने वाले सभी साथी नागरिकों और भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं। वर्ष 2023 हमारे जीवन में नई प्रेरणा, लक्ष्य और उपलब्धियां लेकर आए। आइए हम देश की एकता, अखंडता और समावेशी विकास के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का संकल्प लें.
*राहुल गांधी क्या बोले*
अपने ट्वीट पर नववर्ष की बधाई देते हुए राहुल गांधी ने लिखा- उम्मीद है, 2023 में हर गली, हर गांव, हर शहर में खुलेगी मोहब्बत की दुकान, सभी को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं.
*CM गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं*
गहलोत ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए राज्य के चहुमुंखी विकास और निरोगी राजस्थान की संकल्पना के साथ प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए कामना की.
गहलोत ने कहा कि प्रदेशवासी नए साल में नवीन ऊर्जा एवं संकल्पों के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का संकल्प लें तथा देश-प्रदेश और समाज की उन्नति में भागीदार बनें.