राजस्थान में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट: मरीज के संपर्क में आने वाले दूसरे लोग भी संक्रमित; मौतों ने बढ़ाई चिंता

नापासर टाइम्स। राजस्थान समेत पूरे देश में कोरोना फिर से बढ़ने लगा है। पिछले 20 दिन से केसों में इजाफा हुआ है। आखिरी 24 घंटे की रिपोर्ट में 29 पॉजिटिव केस मिले हैं।

जबकि 949 लोगों की जांच की गई। एक्सपर्ट्स इस कोविड के बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट XBB 1.16 को कारण मान रहे हैं।

राजस्थान में इस वैरिएंट के पिछले दो सप्ताह में 70 फीसदी से ज्यादा केस डिटेक्ट हुए हैं। इस कारण राजस्थान में संक्रमण दर एक से बढ़की तीन फीसदी के ऊपर चली गई है।

कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए खांसी-जुकाम और बुखार के सस्पेक्ट मरीजों के लिए डॉक्टर्स ने कोविड जांच को अनिवार्य कर दिया है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर डॉ. पुनीत सक्सेना ने बताया- अब तक हम सामान्य फ्लू के मरीज की कोविड जांच नहीं करवा रहे थे।

पिछले 10-15 दिन से जिस तेजी से केस बढ़ रहे हैं। उसे देखते हुए हम सस्पेक्ट मरीज की कोविड जांच अनिवार्य कर रहे हैं। ताकि उस मरीज से किसी दूसरे मरीज को संक्रमण न फैले।

सामान्य लक्षण लेकिन आर वैल्यू ज्यादा डॉ. सक्सेना ने बताया- नया वैरिएंट XBB 1.16 की आर वैल्यू ज्यादा है। यानी इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले दूसरे व्यक्ति भी जल्दी संक्रमित हो रहे हैं। इससे पहले जो ओमिक्रॉन के दूसरे वैरिएंट थे वो इतनी तेजी से स्प्रेड नहीं हो रहे थे।

सामान्य लक्षण लेकिन आर वैल्यू ज्यादा डॉ. सक्सेना ने बताया- नया वैरिएंट XBB 1.16 की आर वैल्यू ज्यादा है। यानी इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले दूसरे व्यक्ति भी जल्दी संक्रमित हो रहे हैं। इससे पहले जो ओमिक्रॉन के दूसरे वैरिएंट थे वो इतनी तेजी से स्प्रेड नहीं हो रहे थे।

उनमें बीमारी के लक्षण भी सामान्य से भी हल्के थे। अगर कोई मरीज संक्रमित हो भी रहा था तो उसे हल्के जुकाम-खांस जैसे लक्षण दिख रहे थे।

इस वैरिएंट की चपेट में आने वाले मरीजों में तेज जुकाम- बुखार, खांसी के अलावा शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस हो रही है।

17 दिन में 434 लोग संक्रमित, 7 की मौत राजस्थान में पिछले 17 दिन की रिपोर्ट देखें तो यहां 25 हजार 515 लोगों के टेस्ट किए गए। इसमें से 434 के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा इन 17 दिनों में कवि से 7 मरीजों की मौत भी हुई है।

हेल्थ सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों के मुताबिक मौत उन मरीजों की हुई है। जो पहले से को- मोरबिडिटी (अन्य दूसरी बीमारी जैसे शुगर, ह्रदय, बीपी, किडनी) से ग्रसित है।

70 फीसदी से ज्यादा मामलों में नया वैरिएंट

जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया- जनवरी में ही नया वैरिएंट XBB 1.16 डिटेक्ट हो गया था।

वर्तमान में जिन कोविड पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच की जा रही है, उसमें 70 फीसदी से ज्यादा में ये वैरिएंट डिटेक्ट हो रहा है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत दूसरे राज्यों में भी इस वैरिएंट के कारण कोविड के केस

पिछले कुछ दिनों से एकदम से बढ़ने लगे है।

राजस्थान में पिछले 4-5 महीने से संक्रमण की औसत

रेट 1 फीसदी से भी कम थी। मार्च के पहले सप्ताह तक भी टेस्ट पॉजीटिविटी रेट 1 फीसदी से नीचे ही थी ।

लेकिन पिछले 17 दिन की रिपोर्ट देखें तो इसमें 10 दिन ऐसे रहे जब पॉजीटिविटी रेट 2 से लेकर 3 फीसदी या उससे ऊपर रही। वहीं, 3 और 4 अप्रैल को टेस्ट पॉजीटिविटी रेट 3 फीसदी से ऊपर रही है।