नापासर टाइम्स। श्री डूंगरगढ़ में 30 जून को गायब हुए छात्रा और शिक्षिका के मामले ने श्री डूंगरगढ़ शहर ही नहीं पूरे बीकानेर जिले को हिला कर रख दिया है। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र नहीं पूरे बीकानेर जिले से पुलिस और प्रशासन पर इस मामले को जल्द से जल्द समझाने का दबाव बनाया जा रहा है
कल रात्रि 2:00 बजे तक श्री डूंगरगढ़ की पुलिस और गायब लड़कियों के परिजन थाने थाने में ही डटे रहें। जिले के एसपी तेजस्विनी गौतम देर रात को श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाना पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली।
एसपी गौतम ने छात्रा के साथ पढ़ने वाली उसकी बहन और अन्य नजदीकी छात्राओं को पुलिस थाने बुलाकर उन सभी से गायब छात्रा और शिक्षिका के बारे में जानकारी ली। श्री डूंगरगढ़ का पुलिस प्रशासन पूरी तरह से गायब हुई दोनों लड़कियों को पुरजोर तरीके से ढूंढने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए अलग-अलग जगह पर पुलिस की टीमें बनाकर रवाना कर दी गई। एसपी तेजस्विनी गौतम और डीएसपी दीपक शर्मा ने कहा है कि प्रशासन पूरी तरीके से उक्त दोनों लड़कियों को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहा है और वह शहर एवं शहर के नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता है, साथ ही कहा कि दोनों के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर प्रशासन को सूचित कर सहयोग करें।
श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाना में देर रात तक दोनों ही लड़कियों के परिजन और उनके रिश्तेदार मौजूद रहे। श्री डूंगरगढ़ पुलिस वृत्ताधिकारी रामेश्वर लाल सहारण और पुलिस थाना अधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि पुलिस थाना श्री डूंगरगढ़ से दोनों लड़कियों की खोज में अलग-अलग टीमें बनाकर भेज दी गई है और साथ ही श्री डूंगरगढ़ शहर से सद्भाव और भाईचारे की बात कहते हुए शांति बनाए रखने की अपील करती है।