श्रीडूंगरगढ़ केस में नया मोड़:नाबालिग लड़की के परिजनों पर पुलिस ने दर्ज कराई FIR,तीन-चार सौ अन्य पर भी मुकदमा

नापासर टाइम्स। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में पिछले दिनों नाबालिग लड़की के स्कूल ‘टीचर के साथ भागने के मामले में नया मोड़ आ गया है। लड़की की बरामदगी के बाद पुलिस ने अब उसी के परिजनों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है, जिसमें लड़की के परिजनों के साथ ही तीन-चार सौ लोगों को आरोपी बनाया गया है। बड़ी संख्या में नामजद भी किया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि पांच जुलाई को थाना भवन के सामने नेशनल हाइवे पर एकत्र होकर रास्ता जाम किया गया। इतना ही नहीं धर्म विशेष के खिलाफ नारेबाजी की गई। उग्र नारे लगाए गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों को भी उनकी ड्यूटी नहीं करने दी गई। इन लोगों ने न्यूसेंस करते हुए लोगों को भड़काया और बिना पूर्व अनुमति के शक्ति प्रदर्शन किया गया। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार से थाने तक रैली निकाली गई। चार जुलाई को नेशनल हाइवे को जाम किया गया।

इनको किया नामजद

रणजीत पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी निवासी कालूवास श्रीडूंगरगढ, पवन सोनी पुत्र ‘जगदीश प्रसाद सोनी निवासी कालूवास, रणजीत सोनी की पत्नी सपना सोनी, पवन सोनी की पत्नी अयोध्या सोनी, ज्योती सोनी, सीताराम सोनी पुत्र मालाराम निवासी बिग्गा बास, आशीष सोनी पुत्र सीताराम सोनी निवासी बिग्गा बास, श्यामसुंदर पारीक पुत्र पूर्णाराम निवासी कालूबास श्रीडूंगरगढ, मोहित सोनी पुत्र रामावतार सोनी निवासी धीरदेसर पुरोहितान, प्रदीप जोशी पुत्र जयकिसन जोशी निवासी कालूबास, महेन्द्र राजपूत निवासी बिग्गा बास, विक्रम स्वामी पुत्र नारायणदास निवासी आडसर बास, नवरतन राजपुरोहित निवासी ठाकुरजी मंदिर के पास तोलियासर, संतोष बोहरा पुत्र भवरलाल निवासी कालूबास, भंवरलाल दुग्गड निवासी कालूबास, भैराराम डूडी, श्यामसुंदर जोशी, विवेक माचरा निवासी तिलक नगर बीकानेर, आशीष जाडीवाल पुत्र मदन नाई निवासी श्रीडूंगरगढ, जगदीश स्वामी पुत्र गोपालदास निवासी आडसर बास, बाबूलाल सुनार, श्रीमति लकेश चौधरी पत्नी विकास चौधरी निवासी जैसलसर रोड श्रीडूंगरगढ, संपत सारस्वत पुत्र तोलाराम निवासी बामनवाली लूणकरणसर, तोलाराम निवासी इंदपालसर हिरावतान, नारायण मोट पुत्र भूराराम निवासी बिग्गा बास, सुनार पुत्र नौरतमल जाखड, श्रवण सारस्वत पुत्र मांगीलाल निवासी समंदसर, रामेश्वरलाल चोटिया निवासी धीरदेसर चोटियान, राधेश्याम जोशी निवासी कालूबास, पवन कुमार सोनी निवासी कालूबास, नरेन्द्र डागा, ओमप्रकाश सोनी बाना, राहुल दर्जी पुत्र मनोज दर्जी निवासी आडसर बास, जगदीश प्रसाद सोनी निवासी कालूबास, नरेश सोनी, आनंद सोनी पुत्र पवन सोनी निवासी कालूबास,रामनिवास, हरीश दर्जी, गोविन्द सारस्वत कम्प्यूटर वाला निवासी श्रीडूंगरगढ, प्रवीण सेवग पुत्र बाबूलाल निवासी कालूवास, गोपीराम मेघवाल निवासी जिग्गा, बास, हेतराम डेलू पुत्र मनीराम निवासी डेलवा, बाबूलाल पुरी निवासी आडसर बास, भैराराम सोनी निवासी कालूबास, नवदीप जाखड निवासी कल्याणसर पुराना, मनोज सारस्वत पुत्र रामेश्वरलाल सारस्वत निवासी मोमासर बास, राजेन्द्र स्वामी निवासी मोमासर बास, अरूण सोनी पुत्र पवन सोनी कालूबास, सनातन सोनी पुत्र रणजीत सोनी निवासी कालूबास, मनीष सोनी लाम्बा निवासी बीकानेर, जगदीश राठी निवासी कालूबास, राकेश शर्मा निवासी रेल्वे स्टेशन के पास श्रीडूंगरगढ, रामसिंह जागीरदार, दशरथसिंह राजपूत आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनके साथ ही तीन-चार सौ अन्य का जिक्र किया गया है।