बेलासर गांव में नया 33 केवी विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत,पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल की अनुशंषा पर मिली स्वीकृति

<

नापासर टाइम्स। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के गांव ढाणी तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सके, इसके लिए पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र बेनीवाल निरंतर प्रयासरत है। बेनीवाल के इन्हीं प्रयासों के चलते विधानसभा क्षेत्र बेलासर गांव में एक नया विद्युत सब स्टेशन बेलासर सेकंड के नाम से स्वीकृत किया गया है।

इसकी स्वीकृति पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल की अनुशंषा पर जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता पी एण्ड एम की ओर से जारी की गई है। जोधपुर डिस्कॉम की ओर से बेलासर गांव में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन बनाने की स्वीकृति जारी की गई है। यह 33 केवी विद्युत सब स्टेशन बनने के बाद बेलासर सहित आसपास के क्षेत्र में भी ग्रामीण एवं किसानों को घरेलू तथा कृषि कनेक्शन पर गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी। इस विद्युत सब स्टेशन की स्वीकृति मिलने पर बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल परिहार, मंडल अध्यक्ष बुलाकी पारीक, बेलासर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि दीपाराम, मेघ सिंह सहित गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी व पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल का आभार व्यक्त किया है।