

नापासर टाइम्स। तीन दिनों तक सम्पूर्ण राजस्थान में चले चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती -2024 की कल आखिरी छठी शिफ्ट के पेपर के साथ समापन हो गया। करीब 54 हजार पदो के लिए 6 शिफ्ट में लगभग 25 लाख अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पंजीकृत थे। तीन दिनों की परीक्षा में कोई भी नकल या पेपर लीक की कोई बड़ी खबर सामने नहीं आई, इस बात को लेकर युवाओं के भीतर चिंता थी, लेकिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बिना किसी बाधा से इतनी बड़ी भर्ती को बिना किसी विवाद के आराम से सम्पन्न करा लिया।
पेपर के बाद युवाओं को क्वेशन पेपर साथ ले जाने की अनुमति नहीं थी, अब अभ्यर्थी कर्मचारी बोर्ड की साइट से अपना पेपर डाउनलोड कर मिलान कर सकते है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी चयन बोर्ड अगले दस -पंद्रह दिनों के भीतर ही आंसर की जारी कर देगा और परीक्षा का परिणाम भी नवंबर माह तक जारी कर देगा। परीक्षा के लिए हर पारी में उपस्थिति 84 फीसदी से कम किसी शिफ्ट में नहीं रही, करीब 21 लाख युवाओं ने यह पेपर दिया है,21 लाख युवाओं का इंतज़ार नवंबर माह में रिजल्ट के साथ समाप्त होगा।

