देशनोक के विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में नवरात्र मेला आज से भक्तों के लिए 24 घंटे खुला रहेगा मां करणी का दरबार

नापासर टाइम्स। संभाग मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर देशनोक में विश्व प्रसिद्ध करणी माता का मंदिर नवरात्र के 9 दिन चौबीसों घंटे खुला रहेगा। मंदिर में नवरात्र मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु धोक लगाने पहुंचते हैं। दुनिया का इकलौता मंदिर है, जहां चूहों की पूजा होती है। करणी माता मंदिर में हर तरफ चूहे स्वच्छंद विचरण करते नजर आते हैं। इन्हें स्थानीय भाषा में काबा कहते हैं और लोग दूध और भुने हुए चनों से चूहों की मनुहार करते है।

मंदिर में रविवार से नवरात्र शुरू हो जाएगा। भीड़ को देखते मंदिर प्रबंधन कमेटी ने शनिवार मंदिर को 24 घंटे खुला रखने व्यवस्था शुरू कर दी। यह अक्टूबर तक रहेगी। लोगों को लंबी कतारों में नही लगना पड़े और सुरक्षा व्यवस्था के हिसाब से भी ऐसा किया गया है।

दोपहर 12.01 से 12.46 तक घट स्थापना सफेद चूहे को तलाशती

करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह बारठ ने बताया कि सोमवार दोपहर 12.01 से 12.46 बजे के बीच मंदिर में नवरात्र स्थापना की जाएगी। नवरात्र की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। मेले को लेकर करणी मंदिर परिसर की रंग बिरंगी रोशनी से सजावट की गई है। इस बार दर्शनार्थियों के दर्शन करने के लिए लाइन बढ़ाई गई है। मंदिर के बाहर बड़ी एलसीडी लगाई गई है जिससे श्रद्धालु लाइव दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में प्रवेश एवं निकासी के लिए अलग दरवाजा रहेगा। उन्होंने बताया कि मेले में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करणी सागर कुएं के पास की गई है