नापासर के दो बेटे व एक बहू का हुआ ग्राम विकास अधिकारी में चयन,परिवार,समाज गांव का नाम किया रोशन

नापासर टाइम्स। कस्बे के दो होनहार युवकों व सूडसर की बेटी और नापासर की प्रतिभाशाली बहू का ग्राम विकास अधिकारी में चयन होने पर कस्बे में खुशी का माहौल है, नापासर की बहु सीमा भादू गोदारा ने शुरू से सरकारी सेवाओं में जाने का सोचा था। शादी के बाद उनके पति श्रीकिशन गोदारा जो खुद राजस्थान पुलिस में सेवारत है, ने उसे अपने सपने पूरे करने के लिए प्रोत्साहित किया। सीमा ने बताया कि एकतरफ जहां पूरे परिवार का साथ उसके सपनों को पूरा करने में मिल रहा था वहीं पति श्रीकिशन ने उसे कभी हतोत्साहित नहीं होने दिया और हर कदम पर साथ देकर साबित किया कि सोच बदलेगी तो महिला कभी अबला नहीं रह सकती। इसी प्रकार निर्मल पुत्र जगदीश प्रसाद सुथार एवं मनीष कुमार पुत्र कालूराम कस्वां का प्रथम प्रयास में ही ग्राम विकास अधिकारी में सलेक्शन होने पर नापासर कस्बे में खुशी की लहर है,निर्मल ने बताया कि मेरा लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाने का ही है,आरएएस व आईएएस के एक्जाम भी फाइट कर रहा हूँ,नापासर के दो बेटे एवं एक बहू का ग्राम विकास अधिकारी में सलेक्शन होने पर कस्बे के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने परिवार जनों को बधाई दी है।