नापासर की रिद्धिमा सोनी ने मंत्री गोदारा को उनकी खुद की पेंटिंग बनाकर की भेंट,मंत्री ने की बच्ची की हौसला अफजाई

नापासर टाइम्स। कस्बे की एक होनहार बेटी ने केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को अपने हाथ से तस्वीर बनाकर भेंट की,गुरुवार को नापासर नगरपालिका में जनसुनवाई कार्यक्रम में आए केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को रिधिमा सोनी पुत्री कपिल सोनी ने अपने हाथों से स्केच पेंटिंग द्वारा बनाई गई तस्वीर भेंट की, भाजपा नेता और पार्षद रामचंद्र दैया ने बताया कि इस मौके पर मंत्री गोदारा ने रिधिमा सोनी को गुलदस्ता व शॉल देकर सम्मानित किया और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।