नापासर स्वर्णकार समाज ने किया विरोध-प्रदर्शन:सीआई को सौंपा ज्ञापन,बोले- टीचर ने नाबालिग स्टूडेंट को गायब कर दिया, जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन

नापासर टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में टीचर द्वारा नाबालिग स्टूडेंट को गायब कर दिए जाने के मामले में मंगलवार की दोपहर नापासर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने प्रदर्शन करते हुए नापासर थाना सीआई महेश शिला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नाबालिग को जल्दी बरामद किए जाने की मांग रखी। स्वर्णकार समाज मे भारी आक्रोश व्याप्त है।
समिति अध्यक्ष गोपीकिशन डाँवर (सोनी) ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ की एक निजी स्कूल की टीचर निधा बेहलीम नाबालिग लड़की की टीचर होने के साथ ही एजी मिशन स्कूल प्रबन्धन की पारिवारिक सदस्य भी है। लड़की 30 जून को स्कूल गई थी। जिसकी आखिरी लोकेशन टीचर के साथ आई। लेकिन पुलिस अभी तक नाबालिग बच्ची का कोई पता नहीं लगा पाई है। माणकलाल धूपड़ ने कहा कि अगर जल्दी ही बच्ची का सुराग नहीं लगा तो समाज के लोग आन्दोलन करेंगे। कस्बे में विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठान बन्द रहे।
बजरंग मौसूण,गोमन्द राम जौड़ा,राम जी सोनी,शंकर सहदेवड़ा,जगदीश सोनी,श्री किशन सोनी,मालचंद सोनी,लक्ष्मीनारायण सोनी,कैलाश सोनी,श्यामसुंदर सोनी,हड़मान प्रसाद सोनी,ओमप्रकाश सोनी,रामकिशन सोनी,नेमीचंद सोनी,भवानीशंकर जौड़ा,बजरंगलाल सोनी सहित स्वर्णकार समाज के सेंकड़ोजन मौजूद रहे।