“एक पेड़ एक जिंदगी’ अभियान के तहत नापासर एसएचओ पुनिया व बैंक प्रबंधक चौधरी ने किया पौधारोपण

नापासर टाइम्स।”एक पेड़ एक जिंदगी’ अभियान के तहत गुरुवार को नापासर थाना परिसर में सामूहिक पौधारोपण का आयोजन हुआ,थानाधिकारी संदीप पुनिया व पीएनबी नापासर शाखा के प्रबंधक संदीप चौधरी ने थाना परिसर में पौधे लगाए,इनके साथ ही थाना स्टाफ के विजयपाल,सुरेंद्र,सीताराम,भारमल आदि ने पौधारोपण किया। “एक पेड़ एक जिंदगी’ अभियान के लिए आमजन को जागरूक किया। साथ ही उन्हें एक जुलाई से पौधरोपण करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। एसएचओ ने लोगों से अपील की है कि अधिक संख्या में अभियान में शामिल होकर पौधे लगाए। एसएचओ पुनिया ने कहा कि किस प्रकार एक पेड़ बिल्कुल हम मानवों की तरह ही जीवन चक्र चलाता है। इसका शैशव काल में इन्हे भी अपने लालन पालन व पोषण के लिए हमारी सहायता की जरूरत होती है। अपने जीवन में एक वृक्ष का रूप धारण करने के बाद यह अनगिनत मानवों को जीवनदायिनी आक्सीजन प्रदान करने मे सक्षम बन जाता है व वातावरण शुद्धि व वर्षा आदी में सहायक भी बनता है,बैंक प्रबंधक संदीप चौधरी ने बताया कि किस प्रकार पेड़ों के द्वारा आज वैज्ञानिक जीवन रक्षक दवाओं का निर्माण करने में अधिक से अधिक सहायता लेते है। एक व्यस्क वृक्ष हर रूप में हमारे कार्य आता है।