श्रीडूंगरगढ के गुसाँईसर बड़ा गांव में आये मुख्यमंत्री गहलोत को नापासर सरपँच ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन,तहसील बनाने,सीएचसी को रेफरल अस्पताल में क्रमोन्नत करने व किसान सेवा केंद्र खोलने की मांग

नापासर टाइम्स। नापासर ग्राम पंचायत सरपंच सरला देवी तावनिया ने कल गुसाईसर बड़ा में प्रभा देवी हॉस्पिटल के उदघाटन कार्यक्रम में आये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नापासर कस्बे को तहसील बनाने,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रेफरल हॉस्पिटल बनाने के लिए ज्ञापन दिया,ज्ञापन में बताया कि नापासर कस्बा बड़ी ग्राम पंचायत है,कस्बे की अधिकांश जनसंख्या कृषि पर आधारित है तहसील नही होने से राजस्व काम के लिए बीकानेर जाना पड़ता है जिससे उनको समय के साथ आर्थिक हानि भी उठानी पड़ती है,इसलिये नापासर को तहसील का दर्जा दिया जाए,कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांवों के मरीजो की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रेफरल अस्पताल में बदला जाए,अस्पताल में रोजाना 500 से 700 मरीजो का आउटडोर रहता है,सीएचसी होने के कारण पर्याप्त चिकित्सक न होने व स्वास्थ्य सेवाओं में कमी रहने से मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ता है,अस्पताल के पास स्वास्थ्यकर्मियों के क्वाटर भी काफी सालों से जर्जर पड़े है,जहां पर कोई भी स्वास्थ्यकर्मी रहना नही चाहता,उनके स्थान पर नए आवास बनाये जाए ताकि चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी रह सके,इसके अलावा कस्बे में किसान सेवा केंद्र शुरू करवाने की मांग की गई है। सरपँच ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी मांगो पर विचार करने व आवश्यक कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है।