नापासर वासियों को मिली नवनिर्मित ट्यूबवेल की सौगात, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने किया लोकार्पण,मुख्य बाजार में सुनी जनसमस्याएं

बीकानेर 15 जून। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को नापासर में नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस ट्यूबवेल के बनने सेनापासर वासियों को पेयजल आपूर्ति में किल्लत की समस्या से निजात मिल सकेगी। उन्होंने ग्राम वासियों को इस ट्यूबवेल की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि लंबे समय से ग्रामीणों की पेयजल संबंधी मांग को पूरा करने की दिशा में प्राथमिकता से इस ट्यूबवेल का काम पूरा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हित में संवेदनशीलता के साथ फैसले ले रही है। बिजली, पानी आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करवाया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दूर दराज के हर घर तक पानी पहुंचे इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत लक्ष्य समय पर पूर्ण करवाने के लिए कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि हीट वेव के दौरान राज्य सरकार ने बेहतरीन प्रबंधन कर आमजन को राहत दी। गोदारा ने कहा कि भविष्य में भी क्षेत्र के विकास के लिए नई स्वीकृतियां राज्य सरकार द्वारा जारी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी बजट के आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में भी क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से रखवाते हुए आमजन के हित में निर्णय लिए जाएंगे। इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा गोदारा का आभार व्यक्त किया गया। *नापासर में की जनसुनवाई* खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने नापासर में जनसुनवाई कर आम जन की समस्याएं सुनीं। भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने बताया कि गोदारा ने बिजली, पानी, चिकित्सा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को ग्राम वासियों की समस्याओं का संवेदनशीलता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। नापासर और आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी परिवादनाएं लेकर पहुंचे। इस दौरान पीएचईडी और विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,राजाराम ओझा,रामरतन सुथार सहित मंडल कार्यकारिणी के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।