

नापासर टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बाना के पास बीदासर सड़क पर कार और बाईक की भिड़ंत हो गई,जिसमे बाईक सवार रिड़ी निवासी रणवीर भार्गव,सरला व नापासर निवासी विष्णु स्वामी व विदुर स्वामी घायल हो गए है जिन्हें आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहूंचाया जहां से चारो को बीकानेर रैफर कर दिया गया है।

