झगड़े की सूचना पर मौके पर गई नापासर पुलिस के साथ मारपीट,हैड कॉन्स्टेबल सहित तीन सिपाहियों के आई चोट

नापासर टाइम्स। झगड़े की सूचना पर मौके पर गए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर की है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, नौरंगदेसर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद व झगड़े की सूचना पर नापासर पुलिस थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई। इस मारपीट में तीन-चार पुलिसकर्मियों को चोटें आई। इस संबंध में पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, जिस पक्ष के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, उसी पक्ष के खिलाफ नौरंगदेसर निवासी भंवरलाल ने भी मुकदमा दर्ज कराया है, यानि एक पक्ष पर दो मुकदमें दर्ज हुए है, जिसमें एक मुकदमा पुलिस ने दर्ज कराया है।

भंवरलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि भागीरथ पुत्र केशराराम, पन्नाराम पुत्र केशराराम व राजूराम पुत्र पन्नाराम ने एकराय होकर उसके साथ जान से मारने की नीयत से लाठी व कुल्हाड़ी से चोट मारी। जिससे उसके सिर व शरीर पर चोटें आई। परिवादी का आरोप है कि आरोपी उसकी जेब से 2700 रुपए भी निकाल ले गये। वहीं, इसी घटनाक्रम में दूसरा मुकदमा नापासर पुलिस थाने में तैनात हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने दर्ज करवाया है। कृष्ण कुमार का आरोप है कि भागीरथ पुत्र केशाराम, रुपा देवी पत्नी भागीरथ, राजूराम पुत्र पन्नाराम, मुन्नीराम पुत्र भागीरथ निवासी नौरंगदेसर ने एकराय होकर राजकार्य में बाधा डाली व पुलिस कर्मचारियों के साथ लाठी व थाप मुक्कों से मारपीट की। जिससे कृष्ण कुमार, संदीप कुमार, सुमित कुमार व वेदप्रकाश के चोटें आई। दोनों मामलों की जांच एएसआई संतोष नाथ कर रहे हैं।