नापासर थानाधिकारी ने महिलाओं व बालिकाओं को साइबर क्राइम व महिला सुरक्षा कानूनों की दी जानकारी

नापासर न्यूज। सोमवार को पुलिस थाना नापासर में थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने महिलाओं व बालिकाओं के साथ बैठक करते हुए साइबर क्राइम व महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक रहने को कहा।
थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने कहा कि वर्तमान समय में हमें साइबर क्राइम के बारे जागरूक रहने की सबसे ज्यादा जरूरत है। साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है इसको लेकर हमें खुद और अपने परिवार के सभी लोगों को सावधान रखना होगा तभी हम ऑनलाइन ठगी जैसे मामलों से बच सकते हैं। अपराधी लगातार अपराध करने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं थानाधिकारी ने आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने साथ हुई घटना की जानकारी थाने में आकर देवे पुलिस उनकी हर तरह से मदद करेंगी। इस अवसर पर बीकानेर जिले के साइबर ठगी होने के टोल फ्री नंबर 1930 और जिला पुलिस द्वारा जारी फोन नंबर 78770-45498 नंबर जारी करते हुए कहा कि कोई भी ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में बैठा व्यक्ति अपने साथ ऑनलाइन फ्रॉड होने की जानकारी तत्काल इन नंबरों पर देता है तो इसमें जितनी जल्दी कोई व्यक्ति शिकायत करेगा उतनी रकम फ्रिज पुलिस करवाकर उसे जल्दी से जल्दी वापस दिलवाने को लेकर पुलिस सक्रिय हो जाती है। महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा सबंधी कानूनों की जानकारी दी साथ ही अपने मोबाइल नम्बर दिए,और बताया कि उनकी सूचना को गोपनीय रखा जाएगा। इस अवसर पर महिला कांस्टेबल रेणु,माया व ऊषा आसोपा, मोनिका, सीता, नीलिमा, परमेश्वरी,शकुंतला,कांता आदि महिलाएं बालिकाएं उपस्थित रहे।