नापासर टाइम्स। थाना पुलिस नापासर को नई बोलेरो गाड़ी मिली है,जिससे अब पुलिस को थाना क्षेत्र में गश्त करने में आसानी होगी।
सालों से खटारा वाहनों को ढोह रही पुलिस के बेड़े में अब नए वाहन शामिल होने लगे हैं। राज्य सरकार ने नए वाहनों के लिए दिसंबर 2020 में 70 करोड़ रुपए का बजट पुलिस विभाग को दिया, जिससे प्रदेशभर में पुलिस की नई यूनिट,नए सर्किल और थानों के लिए 1682 वाहन खरीदे जा रहे हैं। इसमें लो, मिडियम, हैवी क्वालिटी के व्हीकल और बाइक खरीदी जा रही हैं।
पुलिस अफसरों को स्कॉर्पियो व टीयूवी-300 दी गई है। पुलिस थानों को बोलेरो गाड़ी दी जा रही है इसी क्रम में नापासर पुलिस को बोलेरो गाड़ी मिली है,हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि पुराने वाहनों में फ्यूल ज्यादा लगता था । हर दो-तीन दिन में खराब हो जाते थे। घटना स्थल पर पहुंचने में भी समय लगता था। तय स्पीड से ज्यादा चलाने पर एक्सीडेंट का डर रहता था। इनका इंश्योरेंस तक नहीं था। अब नए वाहन मिलने से पुलिस की स्पीड भी बढ़ेगी।