नापासर थाना पुलिस ने एसएचओ पुनिया के निर्देशन में विशेष अभियान के तहत 19 जनो को विभिन्न मामलों में किया गिरफ्तार

नापासर टाइम्स। पुलिस मुख्यालय द्वारा 13 अगस्त को चलाये गये विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही में 3 एचएस के विरुद्ध कार्यवाई तथा एक व्यक्ति को शांति भंग में गिरफतार तथा एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार की पोस्ट डालने पर धारा 151 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया,एक व्यक्ति को सटटे की कार्यवाही में धारा 13 आरपीजीओ में गिरफतार किया,अभियोग संख्या 137/2023 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 में फरार चल रहे मुल्जिम राकेश को किया दस्तयाब किया,नापासर पुलिस ने थानाधिकारी सन्दीप विश्नोई के नेतृत्व में विशेष अभियान में नापासर की टीम द्वारा रविवार को एचएस जगदीश उर्फ गोरीशंकर झँवर निवासी नापासर,मोडाराम जाट निवासी शेरेरा,राजूराम राईका निवासी गाढवाला के खिलाफ धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई तथा आसाराम जाट निवासी अमृतवासी पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ को शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी में गिरफतार तथा सोहनलाल खाती निवासी रामसर को सोशल मीडिया पर हथियार की पोस्ट डालने पर धारा 151 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया। त्रिलोकचन्द्र जाट निवासी वार्ड नम्बर 20 हरिरामपुरा नापासर द्वारा सट्टा पर्ची खेलते हुये सट्टा पर्ची मय 630 रुपये नगदी व एक डोट पैन जब्त कर अभियोग संख्या 142/2023 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया तथा अभियोग संख्या 137/2023 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 में फरार चल रहे मुल्जिम राकेश पुत्र सुखाराम जाति सांसी निवासी रुणिया बड़ा बास, पुलिस थाना नापासर, जिला बीकानेर को दस्तयाब कर
अनुसंधान शुरू किया गया। एसएचओ सन्दीप पुनिया के निर्देशन में एएसआई संतोषनाथ,हेड कांस्टेबल टीकूराम,राजेश कुमार,कॉन्स्टेबल बलवान, सुरेंद्र, वेदप्रकाश ने ये कार्यवाई की है।