ऑनलाइन ठगी किये गये कुल 155,000 रुपये नापासर पुलिस ने करवाये वापस

नापासर टाइम्स। जयकिशन सुथार निवासी नापासर थाना नापासर द्वारा एक शिकायत की गयी जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा ओटीपी के माध्यम से आवेदक के बैंक खाते से 155000/- रूपयों की आनलाइन ठगी/निकासी किये जाने के आरोप अंकित किये गये। बीकानेर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं में साइबर ङेस्क अधिकारी सदीप फागणा को लिखित मे प्रर्थना पत्र पेश किया जिसमे नापासर थाना अधिकारी लक्ष्मण सिह सुथार के निर्देशानुसार कस्टेबल सदीप फागणा ने विभिन्न अकाउंट की ङिटेल प्राप्त की जिसमे एक अकाउंट दिल्ली के व्यक्ति का निकला जिससे दिल्ली लोकल थाने से संपर्क करके उसके बारे में जानकारी करके उससे बात की तो उसने अपने बिज़नेस अकाउंट में किसी व्यक्ति के द्वारा पैसे डाल के अकाउंट को ब्लॉक होने का बताया तो उसको सही से समझा कर पैसे रिफंड करवाने का बोला तो उसने पैसे वापस देने के लिए हा भर ली जिससे नापासर निवासी जयकिशन सुथार के 155000 रुपए रिफंड करवाये गये। नापासर थाना अधिकारी लक्ष्मण सिह सुथार एव कॉन्स्टेबल फागणा को भाजपा कार्यकर्ता राम रतन सुथार ने आभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की एव थाना अधिकारी लक्ष्मण सिह सुथार ने आमजन से अपील कि किसी अनजान व्यक्ति से खाता संख्या, पिन,ओटीपी,नम्बर इत्यादि साझा न करें। खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरन्त 1930 पर कॉल करें।साइबर ठगी व अपराध से बचने के लिए किसी भी अनजान कॉल को नहीं उठाएं जैसे की फर्जी पुलिस वाला बनकर फर्जी पुलिस व्हाट्सएप डीपी लगाकर या मजिस्ट्रेट की डीपी लगाकर किसी कोई भी कॉल आए तो उसे नहीं उठाएं राजस्थान पुलिस द्वारा जनहित में जारी।