
नापासर टाइम्स। गत 4 मार्च को रात्रि के समय नापासर के मुख्य बाजार स्थित तोलियासर भेरू मंदिर में ताले तोड़कर लाखो रु के चांदी के छत्र चुराने वाले आरोपियों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है,आरोपियों को रिमांड पर लेकर छत्र बरामद किए जाएंगे। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि मंदिर समिति के नवल दैया की रिपोर्ट पर दर्ज मुकदमा नम्बर 43/2025 धारा 331(4),305(D) बीएनएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान जगदीश कुमार सहायक उप निरीक्षक द्वारा शुरु किया गया।
उच्चाधिकारियों के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भैरुजी मंदिर का ताला तोड कर चांदी छत्र चोरी करने वाले अभियुक्तगण दीनदयाल सोनी निवासी पातलीसर बडा पुलिस थाना सरदारशहर जिला चूरु,राजकुमार निवासी वार्ड नम्बर 18 सरदारशहर जिला चुरू,अरुण सोनी निवासी हाउसिंग बोर्ड सोसाईटी गली नम्बर 9 जिला चूरु,भागीरथ सोनी निवासी वार्ड नम्बर 13 बानी मोहल्ला दाउदसर पुलिस थाना रतनगढ जिला चूरु को गिरफ्तार किया गया है,अभियुक्तो को न्यायालय में पेश किया जाकर पीसी रिमाण्ड हासिल कर चोरी किये गये छत्रो की बरामदगी की जायेगी। टीम में लक्ष्मणसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना नापासर,जगदीश कुमार सउनि पुलिस थाना नापासर,दलीपसिंह सउनि साईबर सेल बीकानेर,हैड कांस्टेबल गोकुलचन्द,कॉन्स्टेबल संदीप कुमार प्रदीप कुमार,सुरेन्द्र कुमार शामिल रहे। अभियुक्तगणों तक पहुंचने में विशेष भूमिका साइबर एक्सपर्ट कॉन्स्टेबल संदीप फागणा व कॉन्स्टेबल प्रदीप की रही।