नापासर पुलिस ने अवैध हथियार 6 राउण्ड रिवाल्वर व 1 कारतूस सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार,आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया प्रकरण,कांस्टेबल बलवान की रही अहम भूमिका

नापासर टाइम्स। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार व निकट सुपरविजन में थानाधिकारी महेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान अवैध अग्नेयास्त्रों के विरुद्ध कार्यवाही के तहत हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार मय टीम द्वारा गुरुवार को मुखबीर की सूचना पर बस स्टेण्ड सुरतसिंहपुरा पर खडे अभियुक्त रामचन्द्र सहू पुत्र भंवरलाल जाट उम्र 23 साल निवासी रामपुरा बस्ती सुरतसिंहपुरा को एक अवैध 06 राउण्ड रिवाल्वर व 01 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त रामचन्द्र के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।
स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत टीम सुरतसिंहपुरा बस स्टैण्ड के पास पहुंची तो एक व्यक्ति जो पुलिस पार्टी को बावर्दी देखकर भागने लगा जिस पर उक्त शख्स का पीछा कर नाम पता पूछा तो अपना नाम रामचन्द्र सहू पुत्र भंवरलाल जाति जाट उम्र 23 साल निवासी रामपुरा बस्ती सुरतसिंहपुरा होना बताया जिसकी तलाशी ली,उसके कमर की बायीं तरफ जीस के बेल्ट के नीचे से एक 6 राउण्ड रिलोल्वर मिली व जींस आगे की दाहिनी जेब में से एक जिन्दा कारतूस मिला जिस पर रामचन्द्र को उक्त हथियार को अपने पास रखने का लाईसेंस व परमिट बाबत पूछा तो अपने पास कोई लाईसेंस व परमिट नहीं होना बताया जिस पर उक्त हथियार व कारतूस को कब्जा पुलिस में लिया जाकर निरीक्षण किया गया,आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है,गठित टीम में सीआई महेश कुमार,हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार,राजेश कुमार,कांस्टेबल बलवान सुरेन्द्र,सन्दीप कुमार,रामनिवास शामिल रहे। कांस्टेबल बलवान आसूचना अधिकारी की अहम भूमिका रही।