चुंगी चौकी गोलाई पर पानी का टैंकर पलटा,हादसे में बाल बाल बचा ट्रेक्टर चालक

    नापासर टाइम्स। कस्बे में अभी अभी चुंगी चौकी पर बीकानेर जसरासर रोड़ पर गोलाई में घूमते समय पानी का टैंकर ट्रेक्टर पलट गया,गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नही हुआ,मौके पर एकत्रित हुए लोगो ने ट्रेक्टर को सीधा किया,गौरतलब है कि यहां सड़क पर अत्यधिक घुमाव है,ढलान भी है जिससे वाहन मुड़ते समय हर समय हादसे की आंशका रहती है।