

नापासर टाइम्स। बीते माह नापासर नगर पलिका अध्यक्ष सरला देवी को नियम विरुद्ध भुगतान करने के आरोप लगने और फिर जांच के बाद सरला देवी तावनिया को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था अब राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग ने एक आदेश जारी कर नगर पालिका उपाध्यक्ष मंजू देवी को नगर पालिका नापासर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एसडीएम के समक्ष शपथ दिलाई गई,इस दौरान नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी अलका बुरड़क भी उपस्थित रही।

