नापासर नगर पालिका में बुधवार को अधिशासी अधिकारी अल्का बुरड़क ने किया पदभार ग्रहण,पालिका उपाध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

नापासर न्यूज। नापासर नगर पालिका में बुधवार को अधिशासी अधिकारी अल्का बुरड़क ने पदभार ग्रहण किया,इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष मंजू देवी सुथार ने ईओ का साफा पहनाकर व गुलदाता भेंट कर स्वागत और सम्मान किया,नगरपालिका में ईओ की नियुक्ति हो जाने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,गोपीकिशन सोनी,रामरतन सुथार,रामचन्द्र दैया,प्रकाश धामा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व कस्बेवासियों ने लूणकरणसर के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा,केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का आभार प्रकट करते हुए खुशियां मनाई।