नापासर बाजार अब होगा अतिक्रमण मुक्त,सम्भागीय आयुक्त के आदेश पर अब प्रत्येक खोखा व अवैध अतिक्रमण हटेंगे,खोखाधारको में फैला आक्रोश

    नापासर टाइम्स। कस्बे का मुख्य बाजार अब हर तरह से अतिक्रमण मुक्त होगा,पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेशचन्द्र मिश्रा ने बताया कि सम्भागीय आयुक्त के आदेशानुसार नापासर को स्वच्छ व आदर्श बनाने हेतु कस्बे के भामाशाहों,गणमान्य नागरिकों व जिला प्रशासन,प्रधान,सरपँच प्रतिनिधि की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था जिसके अंतर्गत यह कार्यवाई सोमवार से ही शुरू कर दी गई है,सोमवार को बन्द पड़े खोखे रेहड़ियों को हटाया गया था,जिन्हें पहले चिन्हित किया गया था,अब सभी खोखेनुमा दुकानों व पक्की दुकानों के आगे हुए अवैध निर्माणों अतिक्रमणों को हटाया जाएगा,समस्त खोखाधारको को निर्देशित किया जाता है कि वो अपना खोखा अतिक्रमण स्वयं हटाले अन्यथा ग्राम पंचायत प्रशासन के साथ पंचायत समिति बीकानेर जिला प्रशासन इन अतिक्रमणों को हटाएगा जिसमे हुए नुकसान की जिम्मेदारी खोखाधारको व अतिक्रमणकारियों की होगी।

    उधर सुबह तक तो बन्द पड़े चिन्हित किये खोखे हटाने का अलाउंसमेन्ट चल रहा था,दोपहर में अचानक सभी खोखे हटाने के अलाउंसमेन्ट से खोखाधारको में हड़कंप मच गया,खोखाधारक द्वारका आसोपा ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही जिला कलेक्टर से इस मसले पर मिले,पुनर्वास की मांग की तब तक तीन महीने का समय दिया गया था लेकिन अब मात्र कुछ दिनों में ही तुरन्त हटाने के आदेश दिए गए है जो निर्धन खोखा धारकों के साथ विश्वासघात है जिसे हम सहन नही करेंगे,खोखा हटाने से पहले जो पक्के अवैध अतिक्रमण हो रखे है उन्हें हटाया जाए।
    गौरतलब है कि कस्बे के मुख्य बाजार में सम्भागीय आयुक्त के आदेश पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेशचन्द्र मिश्रा की उपस्थिति में सोमवार शाम से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई शुरू की गई थी,ग्राम पंचायत के ट्रेक्टर,कर्मचारियों व जेसीबी की मदद से बालिका विद्यालय व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के पास से कई सालों से बन्द पड़े व गोदाम बनाकर रखे गए चिन्हित खोखो व रेहड़ियों को हटाया गया,इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मेघवाल,पंचायत कार्मिक व पुलिस जाब्ता तैनात रहा,अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई देखने बाजार में भीड़ उमड़ी रही,लोगो मे पहली बार नापासर में हुई इस तरह की कार्यवाई देखने मे कौतूहल रहा,