नापासर टाइम्स। गौ वंश पर चल रही लम्पी वायरस आपदा के चलते राज्य सरकार की बेरुखी और सरकार को चेताने के उद्देश्य से स्वेच्छिक राजस्थान बन्द के तहत नापासर व्यापार मंडल द्वारा एक दिन का बंद का आह्वान किया गया है व्यापार मंडल के कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार तँवर ने बताया कि सरकार द्वारा जल्दी गौमाता को बचाने हेतु ठोस कदम उठाने चाहिए एवं गोपाल को को जिनके पशुधन इस महामारी के कारण मर गए हैं उनको उचित मुआवजा दिया जाए, व्यापार मंडल द्वारा गुरुवार को एक दिन का बाजार बंद रखा जाएगा,गुरुवार को गो माता को इस संकट से जल्द मुक्ति दिलाने हेतु प्रभु से प्रार्थना के लिए हरि-कीर्तन का आयोजन भी आसोपा धर्मशाला में सुबह 11:30 बजे से प्रभु इच्छा तक गौ माता के नाम किया जाएगा।