

नापासर न्यूज। बीकानेर प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में जैसे ही अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नापासर के होनहार पत्रकार विनोद दाधीच को सचिव बनाए जाने की घोषणा की, पूरे सभागार में तालियों की गूंज उठी।गुरुवार को आयोजित इस समारोह में केंद्रीय मंत्रीअर्जुनराम मेघवाल, लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी के महंत श्री विमर्शानंद महाराज,कांग्रेस नेता बिशनाराम सियाग और मुदित खजांची मुख्य मंचासीन रहे।केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नापासर क्षेत्र से विनोद दाधीच को सचिव बनाए जाने की खबर फैलते ही बधाइयों का तांता लग गया।
नापासर से पत्रकारों में संतोष आसोपा, निर्मल गहलोत, नंद किशोर जोशी, बसंत स्वामी, शिव कुमार तावनिया ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
विनोद दाधीच ने कहा “एक छोटे से गांव के पत्रकार को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं प्रेस क्लब अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया का आभारी हूं और उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।”

