
नापासर टाइम्स। कस्बे में गणगौर का पर्व पूर्ण आस्था व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है,कस्बे में जगह जगह युवतियो व नवविवाहिताओं द्वारा गणगौर पूजन किया जा रहा है,

कस्बे में चुंगी चौकी पर संस्कार वैली स्कूल में गणगौर महोत्सव मनाया गया,शाला के अध्यापक गोपाल पुष्करणा ने गणगौर पर्व के महत्व के बारे में बच्चो को जानकारी दी,ढोल पर नाच गाकर गणगौर महोत्सव मनाया।

मूंधड़ा चौक पँजिया बास में महिलाओ व बालिकाओं ने सामूहिक गणगौर बनोरा निकाला,खोल भराई,मधुर गीत गाये,सज धजकर गणगौर पूजन किया।
