*नापासर-गाढवाला-बीकानेर मुख्य सड़क जर्जर,गड्ढो से आवागमन हुआ दूभर,दिन-रात हजारो वाहनो का आवागमन,जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार विभाग की बेपरवाह*

नापासर टाइम्स। नापासर क्षेत्र की सड़के जर्जर होने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नापासर से वाया गाढ़वाला बीकानेर मुख्य सड़क की हालत काफी खराब है जगह जगह गढ़े बने हुए है,कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली इस नापासर गाढ़वाला सड़क पर बीच बीच मे जगह जगह गहरे गड्डे बने हुए है जिनसे हर समय दुर्घटना की आंशका रहती है,रात को दुपहिया वाहन चालकों में दुर्घटना का भय बना रहता है और कई बार गाढवाला बीकानेर सड़क पर दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके है,108 एम्बुलेंस के चालक ने बताया कि गम्भीर मरीजो व डिलीवरी वाली महिलाओं को बीकानेर ले जाते समय परेशानी होती है एक तो समय ज्यादा लगता है दूसरा गड्ढो के कारण मरीजो की हालत खराब हो जाती है,निजी बस संचालक ने बताया कि एक तो तेल के दाम बढ़ने से उनकी कमाई कम हो गई है लोग किराया भी पूरा नही देते इसके बाद सड़क जर्जर होने से बसों का मेंटेनेंस भी बढ़ गया है जिससे हालत खस्ता है,क्षतिग्रस्त सड़क की ओर कोई ध्यान नही दे रहा है,निजी गाड़ी यूनियन के भूराराम भार्गव के मुताबिक बीकानेर भाड़ा ले जाने में टूटी सड़क के चलते बहुत परेशानी होती है,फसलों के सीजन में किसानों को तो ओर भी ज्यादा दिक्कते होती हैं। क्योंकि किसान अपनी उपज मंडी में लेकर जाते है तो टूटी ओर खस्ताहाल सड़क से मंडी जाने में काफी समय लगता है। कई वाहन चालकों ने बताया कि हमारी नई गाड़िया भी इस टूटी सड़क पर चलने से इनमे गाड़ी का काम करवाना पड़ता है,वाहन चालकों,ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस जर्जर सड़क की मरम्मत करवाने व नवीनीकरण करवाने की मांग सार्वजनिक निर्माण विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की है।