



नापासर टाइम्स। कस्बे में शुक्रवार को जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया, देशनोक रोड़ पर पर सुभाष क्लब में जन्माष्टमी के झांकी देखने जनसैलाब उमड़ पड़ा, बड़ी संख्या में महिला और बालिकाओं ने झांकियों का लुत्फ लिया, यहां पर ऑपरेशन सिंदूर,खाटू श्याम जी,कोडमदेसर भेरुनाथ केदारनाथ और आई लव नापासर सेल्फी प्वाइंट की झांकी देखकर लोगों को बड़ा अच्छा लगा, झांकी बनाने वाले बच्चों और युवाओं की जमकर तारीफ की, वही हनुमान बंगली में भी जन्माष्टमी की शानदार और सुंदर झांकियां सजाई गई यहां पर इंद्र बाईसा, भैरवनाथ,खाटू श्याम जी,ओम बन्ना,बाबा रामदेव जी की झांकियां सजाई गई रात्रि में माखन मटकी दही हांडी फोड़ने का प्रोग्राम हुआ, यहां पर भी बड़ी संख्या में लोग झांकियां देखने पहुंचे दोनों स्थानों पर पुलिस की माकूल व्यवस्था रही।

