मेरी शान तिरंगा है मेरी जान तिरंगा है……नापासर में हर्षोल्लास से मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस,सरकारी विभागों,सरकारी व निजी विद्यालयों में हुआ ध्वजारोहण,सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति का चढ़ा रंग,देखे फोटोज व वीडियो

नापासर टाइम्स। कस्बे में गुरुवार को 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व देशभक्ति से परिपूर्ण रहा,कस्बे के सरकारी विभागों,ग्राम पंचायत कार्यालय,पुलिस थाना सहित सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ।

ग्राम पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण करती सरपँच तावनिया

ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपँच सरला देवी तावनिया ने ध्वजारोहण किया,इस अवसर पर उपसरपंच मंजू देवी सुथार, प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार मेघवाल,वार्ड पंच गौरीशंकर स्वामी,नीलम पारीक,शौकत अली सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पुलिस थाने में सलामी देते जवान

पुलिस थाना नापासर में सीआई महेश शिल्ला ने ध्वजारोहण किया,इस दौरान गार्डों ने गार्ड इंचार्ज कृष्ण कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी,राष्ट्रगान का आयोजन हुआ।

हाई स्कूल में बसन्त पंचमी उत्सव मनाते हुये

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य डॉ राकेश चौधरी ने ध्वजारोहण किया,गीता देवी बागड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में प्राचार्या सुमन स्वामी ने ध्वजारोहण किया।

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय

राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रधानाध्यापिका अरुणा दीवान ने ध्वजारोहण किया, देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित हुआ।

केशव स्कूल में आर्मी के जवान जोशीले अंदाज में

केशव विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल में अम्बाला से आए सेना के 88 आर्मस्ड रेजिमेंट कपूरथला के सूबेदार मोहन सिंह व प्रदीप चौहान ने ध्वजारोहण किया,कस्बे में पहली बार आर्मी से आये जवानों ने ध्वजारोहण किया,कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चो का हौसला बढ़ाया,सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चो ने शानदार प्रस्तुतियां दी,चारो और ध्वज ही ध्वज लहराए,सरपँच सरला देवी तावनिया,रतिराम तावनिया ने सूबेदार का सम्मान किया। रतिराम तावनिया ने आर्मी को देश की धड़कन बताया।