
नापासर न्यूज। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक का आयोजन थानाधिकारी जसवीर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार शाम को हुआ, जिसमें आगामी त्यौहार दीपावली को मद्देनजर रखते हुए इलाके में शान्ति व्यवस्था रखने हेतु अपील की गई,आगामी त्योहार पर आपस में सामुदायिक सदभावना बनाये रखने हेतु लोगो को जागृत करने की अपील की गई। दीपावली पर आतिशबाजी करते समय सावधानी रखने,जुआ नही खेलने,असमाजिक तत्वो पर निगरानी रखने व अप्रिय घटना की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई। साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में अवगत करवाया व नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने का सड़क सुरक्षा के नियमो की पालना करवाना व लोगो को जागरुक करने का आग्रह किया गया। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक टिप्पणी न करने व अपने अपने क्षेत्रों में इस बारे में सजग करने की जानकारी दी। तथा आपात स्थिति में पुलिस प्रशासन की सहायता व पुलिस प्रशासन समन्वय बनाये रखने की अपील की गई,बैठक में सीएलजी सदस्य हनुमानराम, तोलाराम,गोपालराम,मदनलाल,रामनिवास,शिवदयाल,गिरधारी,राधेश्याम,हरिसिंह,चन्द्रसिंह रायसर, प्रेम सारण,ओमप्रकाश मूंडसर, मदनलाल मुंड, परमाराम, नारायणराम,अशोक कूकणा नोरंगदेसर,रामकिशन पेड़ीवाल सहित ग्रामीण उपस्थित हुए।