
नापासर टाइम्स। यहां चोतीना कुंआ पुलिस थाने के पास श्री डुंगरपुरी हनुमान मन्दिर में शनिवार को शरद पूर्णिमा चन्द्रग्रहण के अवसर पर दोपहर एक बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ राजेरा के किशनदास जी महाराज व लक्ष्मीकांत संगीत के द्वारा किये जायेंगे,श्री डुंगरपुरी मित्र मंडल के गोपीकिशन लखाणी ने बताया कि ज्योत व प्रसाद का कार्यक्रम सवा तीन बजे होगा,शाम को सवा नो बजे से सूतक काल मे कीर्तन सत्संग होगा,रात को 1:44 से 2:23 तक पंडित केदार महाराज के द्वारा हवन किया जाएगा।