संगीतमय अष्टोत्तरशत भैरव स्तोत्र पाठ,अष्टोत्तरशत दीपदान से भैरुनाथ की आराधना औरश्री भैरव स्तुती पाठ पुस्तक का विमोचन

नापासर टाइम्स। श्री बटुक भैरुनाथ मण्डली नापासर द्वारा रविवार को खेतपाल भैरव मन्दिर (धारणिया कॉलोनी के पास) देशनोक रोड नापासर मे संगीतमय अष्टोत्तरशत भैरव स्तोत्र पाठ ओर अष्टोत्तरशत दिपदान से भैरुनाथ की आराधना की गई, मण्डली द्वारा किये गये पाठ तथा सुंदर भजनों से आए हुऐ भक्तों ने आनंद लिया, मण्डली सदस्य पं गोपीकिशन पुष्करणा,पं शुभकरण जोशी,पं मनोज सारस्वत,पं रघुवीर पारीक,पं शंकर व्यास,पं गोरीशंकर जोशी, पं कुलदीप पुष्करणा,पं नरेन्द्र,पं श्रवन,पं सुरज तिवाड़ी, पं महेश जोशी,पं श्याम जोशी,पं घनश्याम पारिक, तथा नगाडी वादन नापासर से आसाराम स्वामी द्वारा किया गया,पंडित गोपीकिशन पुष्करणा ने बताया कि श्री भैरव स्तुती पाठ पुस्तक का विमोचन श्री बटुक भैरुनाथ मण्डली नापासर के सभी सदस्यों द्वारा किया गया यह पुस्तक मण्डली सदस्य पं महेश जोशी (सींथल) और पं, राधेश्याम सारस्वा (नापासर) द्वारा धर्मार्थ प्रकाशित की गई है,मण्डली द्वारा आगामी कार्यक्रम भी होते रहेंगे ऐसी भैरुनाथ से कामना है।