मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना,1 अप्रैल के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर भी मिलेगी सब्सिडी*

नापासर टाइम्स, 4 अप्रैल। बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत बीपीएल एवं पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों द्वारा 1 अप्रैल के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर भी प्रतिमाह खरीदे गए एक एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी की राशि देय होगी। इस योजना के तहत राज्य के बीपीएल एवं पीएम उज्जवला योजना में शामिल परिवारों को 500 रुपए में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है। योजना के तहत लाभार्थियों को 1 अप्रैल 2023 से लाभ देय होगा तथा एक माह में अधिकतम एक एलपीजी गैस सिलेंडर पर ही सब्सिडी दी जाएगी।
योजना के तहत बीपीएल एवं पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य है। लाभार्थी द्वारा गैस सिलेंडर खरीद का प्रमाण एवं रसीद ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पर अपलोड किए जाने पर ही जन आधार से लिंक बैंक खाते में सब्सिडी की राशि ट्रांसफर की जाएगी।