बीकानेर जिले में शादी से पहले मौत का मातम, इस कार में चौदह लोग सवार थे, उनमें से दस बच्चे है……चार की मौत

    नापासर टाइम्स। खबर राजस्थान के बीकानेर जिले से है। पिक्चर में जो कार दिखाई दे रही है उस कार में चौदह लोग सवार थे और उनमें से अब तक चार की मौत हो चुकी है। इन चार में से तीन बच्चे हैं और एक पुरुष है। कार में दस बच्चों के साथ ही तीन महिलाएं भी सवार थीं और कार को पुरुष चला रहा था। तमाम लोग बीकानेर जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे लेकिन दुर्घटना के बाद अब सभी को अस्पताल ले जाया गया है।

    देर रात से घायलों को इलाज जारी है। कुछ बच्चों के शरीर में तो मल्टीपल फै्रैक्चर्स हैं। हादसा बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ इलाके में होना सामने आया है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के आडसर गांव से चार किलोमीटर दूर सरदारशहर की ओर शुक्रवार रात यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि किसी भारी वाहन से कार की जबरदस्त टक्कर हुई है। यह वाहन बड़ा ट्रक या ट्रेलर हो सकता है।

    कार में दस बच्चों समेत चौदह लोग सवार थे। ये सभी लोग गांव बिरमसर व सुरजनसर से बन्धनाऊ शादी कार्यक्रम में जा रहे थे। इस दौरान स्टेट हाईवे पर आडसर गांव से चार किलोमीटर दूर सरदारशहर की ओर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार तीन बच्चो की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चों की उम्र दस से बारह साल के बीच बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गई। कार के कई हिस्सों को काटकर बच्चों और अन्य लोगों को बाहर निकाला गया। परिवार को सूचना देर रात ही दे दी गई। बीकानेर के जिला अस्पताल में भीड़ लगी हुई है। बच्चों के परिजन बेहाल हैं। बच्चों की मौत के साथ ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।