मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: NEET-UG मामले में CBI की पहली FIR; 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से; इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में

    *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

    *24- जून- सोमवार*

    👇🏻
    *==============================*

    *मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: NEET-UG मामले में CBI की पहली FIR; 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से; इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में*

    *1* NEET-UG रीएग्जाम में 1563 में से 750 छात्र नहीं पहुंचे, CBI ने पहली FIR दर्ज की, जांच के लिए दो टीम गुजरात और बिहार जाएंगी

    *2* संसद सत्र आज से 3 जुलाई तक चलेगा, 10 दिन में 8 बैठकें होंगी, प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे, फिर स्पीकर का चुनाव होगा

    *3* जमानत पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, दो दिन पहले निचली अदालत ने बेल दी थी, ED की अर्जी पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई

    *4* राहुल का वायनाड को पत्र, लिखा-आप मेरे परिवार का हिस्सा, मैं अजनबी था, फिर भी मुझ पर विश्वास किया; आपसे दूर होते हुए उदास हूं

    *5* निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर वार, 56 लोगों की मौत पर पूछा- कहां हैं राहुल और खरगे?तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 56 लोगों की मौत हो चुकी है। निर्मला सीतारमण ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है।

    *6* पूर्वोत्तर में बनाने होंगे 50 बड़े तालाब, ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को मोड़ना जरूरी;अमित शाह का प्लान

    *7* ‘आज लोग उसी अंगुली को काटते हैं…’ वसुंधरा राजे के निशाने पर कौन? वसुंधरा राजे ने कहा है कि आज लोग उसकी अंगुली काटने का प्रयास करते हैं जिसे पकड़कर वो चलना सीखते हैं, उदयपुर में विशिष्ट जन समारोह को संबोधित करते हुए ये बात कही है

    *8* राजनीतिक विश्लेषक वसुंधरा राजे के बयान के सियासी मायने निकाल रहे हैं, सियासी जानकारों का कहना है कि लंबे समय बाद राजे ने चुप्पी तोड़ी है, पार्टी आलाकमान को संदेश दिया है कि वह अब चुप रहने वाली नहीं है दूसरा उन लोगों को निशाने पर लिया है, जिन्हें वसुंधरा राजे ने राजस्थान की राजनीति में आगे बढ़ाया

    *9* बिहार – CBI के अधिकारियों पर हमला, गाड़ी के शीशे भी तोड़े… नवादा में UGC NET पेपर लीक मामले की जांच करने पहुंची थी टीम

    *10* रूस: दागेस्तान-माखचकाला में आतंकी हमलों में 15 पुलिसकर्मियों समेत कई नागरिकों की मौत, कई घायल; दो हमलावर ढेर

    *11* इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से हराया, बटलर ने जड़ा अर्धशतक, सेमीफाइनल में जगह बनाई

    *12* अरुणाचल में बादल फटा, लैंडस्लाइड-बाढ़, असम में 4 लाख लोग प्रभावित, 37 की मौत; MP समेत 11 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट
    *=============================*