*Mohini Ekadashi 2024: आज इन शुभ योगों में मनाई जाएगी मोहिनी एकादशी, जानें मुहूर्त और पूजन विधि*

    नापासर टाइम्स। सनातन धर्म में एकादशी का दिन सबसे खास माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप की पूजा की जाती है तथा एकादशी का व्रत किया जाता है. धार्मिक मान्यता के हिसाब से, इसी दिन भगवान विष्णु ने समुद्र मंथन के दौरान निकले हुए अमृत को राक्षसों से बचाने के लिए मोहिनी रूप धारण किया था और समस्त देवताओं को अमृतपान कराया था. 19 मई यानी आज मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जा रहा है.

    *मोहिनी एकादशी शुभ मुहूर्त*

    एकादशी तिथि का प्रारंभ 18 मई यानी कल सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर हो चुका है और समापन 19 मई यानी आज दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर होगा. मोहिनी एकादशी का पारण 20 मई यानी कल सुबह 5 बजकर 28 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 12 मिनट तक होगा.

    *मोहिनी एकादशी शुभ योग*

    इस बार मोहिनी एकादशी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन द्विपुष्कर योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, शुक्रादित्य योग, राजभंग योग और लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होने जा रहा है.

    *मोहिनी एकादशी पूजन विधि*

    एकादशी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पवित्र स्नान करें और साफ-स्वच्छ कपड़े पहनें. इसके बाद लाल कपड़ा लपेटकर कलश स्थापना करें और घी का एक दीपक जलाएं. फिर भगवान विष्णु को चंदन, अक्षत, पंचामृत, फूल, धूप, दीपक, फल और नैवेद्य आदि अर्पित करें. उसके बाद ”विष्णु सहस्रनाम” का पाठ करें और भगवान विष्णु की आरती करें. इस दिन मोहिनी एकादशी की व्रत कथा का पाठ अवश्य करें या सुनें. रात में श्री हरि विष्णु का ध्यान करते हुए भजन कीर्तन आदि करें और जागरण करें.

    *मोहिनी एकादशी मंत्र*

    ऊं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी नारायणाय नम:.

    ऊं गोपालाय उत्तरध्वजाय नम:

    ऊं क्लीं कृष्णाय नमः

    *मोहिनी एकादशी उपाय*
    _______________________

    *धन प्राप्ति के लिए*

    मोहिनी एकादशी के दिन दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करने से भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है साथ ही, व्यक्ति को कभी भी धन की हानि नहीं होती है.

    *_सुख-समृद्धि के लिए_*

    एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर श्री हरि विष्णु का विधि विधान से पूजन करें और उसके बाद रात्रि में विष्णु जी की प्रतिमा के सामने नौ बत्तियों का दीपक जलाएं. ऐसा करने से कभी भी धन के साथ सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती.