

नापासर टाइम्स। अलसुबह नापासर क्षेत्र में मध्यम तेज बरसात से खेतो में फसलों को नुकसान पहुंचा है,तापमान गिरने व ठंडी हवाओं से मौसम सर्द लगने लगा है,अलसुबह से 10 बजे तक कभी मध्यम कभी तेज बरसात हुई है,कस्बे में बरसात से बाजार सहित आम रास्तों पर जलभराव हो गया है वहीं बारानी किसान बुरी तरह से मायूस हो गए है। नापासर रोही के किसान जगदीश ने बताया कि ग्वार में मोठ में नुकसान हो गया। रामसर के मोहनराम ने बताया कि किसान धान को एकत्र करने में लगे हुए थे और बरसात ने सब चौपट कर दिया है। गुसाँईसर के हरिराम ने बताया कि बारानी चौपट कर दी बरसात से, बारानी किसानों की उम्मीदे ही टूट गई है।

