नापासर टाइम्स। मॉर्निंग वॉक खत्म कर पवनपुरी में चंपाराम ज्वैलर्स के सामने से रोड क्रॉस कर गली में अपने घर की तरफ जाने को मुड़ा तभी बाइक सवार दो लड़के मेरे पास आए। मैंने सोचा किसी का एड्रेस पूछ रहे होंगे। कुछ सैकंड ठहरे। मैं उनके चेहरे की तरफ देख रहा था और उनकी नजर मेरे हाथ के मोबाइल पर। झपट्टा मारा। मेरी पकड़ मजबूत थी। मोबाइल छूटा नहीं। इसके बावजूद उन्होंने बाइक तेज की। कुछ देर पकड़ा रहा। भागता रहा लेकिन आखिर मोबाइल छूट गया। हैरान हूं, कि सरे राह ऐसा भी हो सकता हैं।’
यह कहना है डा.मनोहर दवां का जिनका मोबाइल एक दिन पहले दो बाइक सवारों ने सरे राह लूट लिया। एसपी मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर एवं बैरियेट्रिक सर्जरी के विशेषज्ञ डा.दवां ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की तरह रिपोर्ट लिखवाई। अब तक जो सामने आया है उसके मुताबिक मोबाइल लुटेरे पवनपुरी से आंबेडकर सर्किल, अग्रसेन सर्किल होते हुए सर्वोदय बस्ती की ओर मुड़ते नजर आ रहे हैं। इसके बाद कहीं कैमरे में नहीं दिख रहे। मतलब यह कि सर्वोदय बस्ती में या इसके आस-पास कहीं उनका डेरा होगा।
रोजाना लगभग पांच बजे वॉक पर निकल जाता हूं। मेडिकल कॉलेज से एसएसबी होते हुए शास्त्री नगर वाली रोड पर बढ़ रहा था कि पीछे से किसी ने कंधे पर हाथ रखा। लगा कुत्ते ने झपट्टा मारा होगा। दायें हाथ में जपमाला थी। टी-शर्ट में ऊपर की जेब में मोबाइल। ऐसे में अनायास बायां हाथ कंधे की तरफ बचाव को गया। मुड़ता उससे पहले बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया। काले कपड़े पहने थे। देखते ही देखते वे गाड़ी भगाकर ले गए।
हैरानी के साथ ही घबराहट भी हो रही है। मोबाइल सिम बंद करवाई। रिपोर्ट लिखवाई लेकिन डर लगता है कि कहीं मारपीट करते तो? गले में चैन थी उसे छीनने के प्रयास में कोई चोट लग जाती तो? अब हाथों की अंगूठियां, गले की चैन निकाल दी है। वॉक बंद कर दी है। पिछले 25 साल में ऐसा पहली बार हुआ है। अब दो दिन से घर के पास ही लॉन में घूम रहा हूं। वह भी दिन निकलने के बाद।
यह कहना है डा.आर.ए.बंब का। एसपी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य स्किन एंड वीडी के सीनियर प्रोफेसर डा.बंब अब भी बात करते हुए घबराये दिखते हैं। वे कहते हैं, ये कैसा समय आ गया है। मैंने रिपोर्ट की है। इसी से खुन्नस खकर कोई हमला न कर दें। इसलिये अब बाहर निकलना कम कर दिया। वॉक पर नहीं जा रहा।
ये महज दो घटनाएं नहीं वरन कमोबेश हर दिन बीकानेर में ऐसी घटनाएं हो रही है। डा.मनोहर दवां के हाथ से छीना गया मोबाइल एप्पल का लेटेस्ट मॉडल आईफोन 15प्रो मैक्स है। यह लगभग सवा दो लाख रूपए का फोन है। इसी तरह डा.बंब के हाथ से भी सैमसंग का बढ़िया फोन छीना गया है। मतलब यह कि मोबाइल छीनने से पहले बाकायदा पूरी रैकी कर योजना को अंजाम दिया जा रहा है।