नापासर टाइम्स। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की मीटिंग का आयोजन हुआ,मीटिंग में बीसीएमओ डॉ सुनील हर्ष,सीएचसी प्रभारी डॉ पीसी बेनीवाल,सीताराम रेण, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,बजरंग झँवर,कालूराम सुथार,नेमीचंद सोनी,मांगीलाल कुम्हार,रामकिशन पेड़ीवाल सहित सदस्य उपस्थित थे,सुमित गोदारा विधायक विधान सभा क्षेत्र लूणकरनसर द्वारा विधायक कोष से अस्पताल को मैसर्स स्पीडलाईनस फोर व्हील्स प्राईवेट लिमिटेड बीकानेर द्वारा फोर्स ट्रेक्स एम्बुलेन्स दी हुई है जिसका संचालन राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी नापासर द्वारा किया जा रहा है जो पिछले एक वर्ष से बिना चालक के कार्य मे नही आ रही थी,विधायक गोदारा ने इसका मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था।
गुरुवार को विधायक गोदारा ने मीटिंग में इस बाबत मुद्दा उठाया,प्रस्ताव लिया,मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से गम्भीर मुद्दे पर विचार-विमर्श किया,मीटिंग में नापासर विकास सहयोग समिति द्वारा इस एम्बुलेंस के लिए चालक का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली गई है,वही इस गाड़ी के रखरखाव का खर्चा भी समिति वहन करेगी,अब विधायक द्वारा दी गई एम्बुलेंस मरीजो के काम आ सकेगी,जिससे मरीजो को राहत मिलेगी।